आज के लेख में हम Quoraसे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए के बारे में सभी विस्तार पूर्वक जानकारियां प्रदान करेंगे। क्योंकि इसके माध्यम से आप बहुत अच्छे पैसे कमा सकते हैं, Quoraएक बहुत पॉपुलर फॉर्म वेबसाइट है।
जब भी हम गूगल पर कुछ सर्च करते हैं तो कहीं ना कहीं यह दिख जाता है कि इस वेबसाइट पर हम सवाल पूछ सकते हैं और जवाब भी दे सकते हैं। इसका उपयोग अधिकतर लोग केवल सवाल पूछने और देने के लिए करते हैं। लेकिन Quora के माध्यम से हम पैसे भी कमा सकते हैं Quora Se Paise Kaise Kamaye के तरीके नीचे लेख के माध्यम से बताए गए हैं।
Quora क्या है?
क्वोरा एक Form Website के साथ-साथ पैसे कमाने वाला ऐप भी है। जिसका मतलब है कि आप इस पर ऑनलाइन सवाल कर सकते हैं और लोगों के जवाब दे सकते हैं। वर्तमान समय में यह दुनिया की सबसे बड़ी फॉर्म वेबसाइट हैं। आसान भाषा में समझे तो यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां पर लोग अपने सवालों के जवाब प्राप्त करने आते हैं और अगर उन्हें किसी सवाल का जवाब पता है तो वह दूसरों के सवालों के जवाब देते हैं।
क्वोरा को फेसबुक में काम करने वाले दो व्यक्ति Adam D’ Angelo और Charlie Cheever के द्वारा जून 2009 में बनाया गया था। लेकिन आम लोगों के लिए यह वर्ष 2010 में संचालित किया जाने लगा और अब इसे लॉन्च किया गया था क्वोरा केवल इंग्लिश में ही जवाब दे पाता था।
लेकिन वर्ष 2018 में इसको हिंदी भाषा में भी परिवर्तित करके लॉन्च किया गया जिसके बाद यह अपने जवाबों को हिंदी में अनुवाद करके देने लगा और वर्तमान समय में क्वोरा पर सभी प्रकार के सवालों के जवाब उपलब्ध रहते हैं जिससे लोग आसानी से अपने ज्ञान को भी बढ़ा पाते हैं।
Translation Job Se Paise Kaise Kamaye
Quora Se Paise Kaise Kamaye के 7 आसान तरीके
- Website पर Traffic भेज कर
- Affiliate Marketing द्वारा
- Quoraके द्वारा E-Book को बेचकर
- Referal Link के द्वारा
- QuoraPartner Programके द्वारा
- Advertisement के द्वारा
- QuoraSpaceके द्वारा
Website पर Traffic भेज कर पैसे कमाए
क्वोरा पर प्रतिदिन लाखों करोड़ों लोग सवाल जवाब करते हैं। यदि आप अपनी Website पर Traffic लाना चाहते हैं तो आपको अपने ब्लॉग पोस्ट का लिंक क्वोरा शेयर करना होगा लेकिन डायरेक्टली लिंक शेयर नहीं कर सकते हैं क्योंकि क्वोरा उसको हटा देता है इसलिए आपको अपने ब्लॉग के Niche से रिलेटेड प्रश्न ढूंढने होंगे, फिर उसे प्रश्न को अच्छे से जवाब देकर लिंक डालना होगा।
इसके बाद वहां से आपकी वेबसाइट पर महीने के लाखों में ट्रैफिक आने की संभावना होगी जिससे आपकी वेबसाइट की अर्निंग भी बढ़ जाएगी।
एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing) द्वारा पैसे कमाए
एफिलिएट मार्केटिंग डिजिटल मार्केटिंग की एक बहुत बेहतरीन तकनीक है। इसका उपयोग करके आप क्वोरा से आसानी से महीने के लाखों रुपए कमा सकते हैं इसके लिए आपको एक Affiliate Program को Join करना होगा। यहां पर यह निश्चित नहीं होता है कि आप केवल एक ही Affiliate Program को ज्वाइन करें। इसके लिए आप अलग-अलग कैटेगरी के कई Affiliate Program को ज्वाइन कर सकते हैं।
इसके बाद आप जिस भी प्रोडक्ट को प्रमोट करना चाहते हैं उसके एफिलिएट लिंक को क्वोरा पर लोगों के सवालों के जवाब में ऐड करें। इसके बाद जब भी कोई यूजर्स आपका उत्तर पड़ेगा और उससे संबंधित उस प्रोडक्ट को खरीदना चाहेगा तो उसको आपके Affiliate Link पर क्लिक करना होगा। लिंक पर क्लिक करने के बाद वह उस प्रोडक्ट को खरीद लेगा।
जब आपके एफिलिएट लिंक से प्रोडक्ट सफलतापूर्वक सेल हो जाता है तो उसका एफिलिएट कमिशन आपको मिल जाता है। इस प्रकार आप क्वोरा के माध्यम से एफिलिएट लिंक का प्रयोग करके अच्छी कमाई कर सकते हैं।
Quora के द्वारा E-Book बेचकर पैसे कमाए
क्वोरा के माध्यम से लाखों करोड़ों लोग सवालों के जवाब प्राप्त करते हैं ऐसे में अगर आपको किसी भी विषय के बारे में अच्छा ज्ञान प्राप्त है तो आप उस विषय से संबंधित ईबुक बना लें।
इसके बाद पूछे गए सवालों के मिलते-जुलते उत्तर देकर अपनी E-Book का लिंक क्वोरा पर रजिस्टर कर दीजिए और जब लोग आपके इबुक को पसंद करेंगे तो वह इसको खरीद भी लेंगे और जब उन्हें जानकारियां प्राप्त होगी तो यह अधिक तेजी से ट्रैफिक भी करने लगेगा और इस प्रकार से आप बहुत अच्छे पैसे ई-बुक बेचकर कमा सकेंगे।
Referral Link के द्वारा पैसे कमाए
आप कोरा पर किसी भी अप का Referral Link शेयर करके भी पैसे कमा सकते हैं इसके लिए सबसे पहले आपको क्वोरा पर उसे रिलेटेड सवाल और जवाब ढूंढने होंगे, इसके बाद उसे ऐप से संबंधित किसी प्रश्न का उत्तर देकर अपना Referral Link डालना होगा।
इसके बाद जब भी कोई उसे प्रश्न को पड़ेगा और आपके लिंक से कोई उस ऐप को डाउनलोड करेगा तो इसके बदले में आपको पैसे मिलेंगे। इंटरनेट पर आपको ऐसे कई ऐप मिल जाएंगे जिसको रेफरल करके आप पैसे कमा सकते हैं।
Quora Partner Program के द्वारा पैसे कमाए
क्वोरा के माध्यम से एक ऐसा प्रोग्राम संचालित किया जाता है जिसके अंतर्गत आप सवालों के जवाब देकर भी पैसे कमा सकते हैं इसके लिए आपके सवालों के सटीक जवाब देने होंगे जब आपके दिए गए सवाल जवाब पर एक लाख व्यूज आते हैं और उनको शेयर, अपवोट, comment करते हैं जिससे क्वोरा को लगे कि आपके द्वारा किए गए सवाल जवाब लोगों को पसंद आ रहे हैं।
इसके बाद क्वोरा आपको Quora Partner Program के लिए Invite करेगा। वैसे आप इस प्रोग्राम में डायरेक्ट ज्वाइन नही हो सकते हैं क्योंकि क्वोरा द्वारा कहीं पर ऐसा ऑप्शन नहीं दिया गया है जिससे आप इस प्रोग्राम में जुड़ सके।
Advertisement के द्वारा पैसे कमाए
अगर आप एक व्यापारी हैं या आपके पास खुद की कोई स्टार्टअप कंपनी है तो आप क्वोरा पर इसका अपना Advertisement कर सकते हैं क्योंकि वर्तमान समय में गूगल, फेसबुक आदि वेबसाइट पर यह बहुत अधिक महंगा प्लेटफार्म माना जाता है|
लेकिन इस पर अपनी कंपनी से संबंधित सवालों के जवाब देकर आप बहुत सारा ट्रैफिक प्राप्त कर सकते हैं, और जब आपकी कंपनी से संबंधित किसी कंपनी के बारे में गूगल पर सर्च किया जाता है तो क्वोरा आपकी कंपनी को आगे करने का कार्य करेगी जिससे आपकी कंपनी का फ्री में प्रचार हो जाएगा और आपको फायदा भी होगा।
Quora Space के द्वारा पैसे कमाए
क्वोरा स्पेस को 2018 में लॉन्च किया गया था और यह एक प्रकार का ग्रुप है जिसमें केवल एक स्पेस पर एक विषय के बारे में सवाल जवाब करने होते हैं जिस प्रकार Whatsapp और Facebook Group होता है लेकिन केवल पर कितना होता है कि क्वोरा स्पेस पर फॉलोवर्स बढ़ने लगेंगे तो थोड़े दिनों बाद अर्निंग तब एक्टिवेट हो जाएगा।
इस पर जो लोग भी विज्ञापन देते हैं उसमें से ही Space Admin को पैसे दिए जाते हैं जब आपके $10 पूरे हो जाते हैं तो उसको आप अपने बैंक अकाउंट में निकाल सकते हैं जैसे आपकी स्पेस पर फॉलोअर्स बढ़ेंगे और अच्छे खासे विजिटर आने शुरू हो जाएंगे तो आपकी कमाई भी बढ़ जाएगी।
क्वोरा से पैसे कमाने के लिए आपको क्या चाहिए
यदि आप क्वोरा से पैसे कमाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ चीजों की आवश्यकता होती है जिनके बारे में नीचे बताया गया है।
- क्वोरा से कमाई करने के लिए सबसे पहले आपके पास एक अच्छा स्मार्टफोन, लैपटॉप या कंप्यूटर होना चाहिए।
- Quora पर आपका अकाउंट होना चाहिए इसके अलावा कोरा मंच, Quora Space भी होने चाहिए।
- इस पर आपको नियमित रूप से अपना समय देना होगा। जिसमें आपको लोगों के सवालों के जवाब सटीक और सही देने होंगे।
- क्वोरा से पैसे कमाने के लिए आपको धैर्य रखना होगा, एक समय आएगा जब आप क्वोरा से बहुत अच्छे पैसे कमा सकेंगे।
Quora पर Account कैसे बनाएं?
यदि आप क्वोरा पर अकाउंट बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको नीचे स्टेप बाय स्टेप जानकारियां प्रदान की गई है इन स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से अकाउंट बना सकते हैं।
- सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने एक होम पेज खुलकर आएगा।
- इस होम पेज पर आपको Sign up with Email पर क्लिक करना होगा।
- यदि आप गूगल या फेसबुक अकाउंट के माध्यम से क्वोरा अकाउंट बनाना चाहते हैं तो गूगल और फेसबुक पर क्लिक करें।
- अपने पेज में आपको अपना नाम और ईमेल आईडी एंटर करनी होगी।
- इसके बाद आप Next बटन पर क्लिक करें।
- अगले पेज में आपसे ईमेल को कंफर्म करने के लिए कहा जाएगा। इसमें आपको अपने ईमेल में 6 अंकों को एंटर करके Next बटन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद अगले पेज में आप से पासवर्ड मांगा जाएगा। इस पासवर्ड को इंटर करके कैप्चा को चेक करके Finish पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपको पांच टॉपिक सेलेक्ट करके Done पर क्लिक करना होगा।
FAQs
क्वोरा अपने पार्टनर को पैसे कैसे देता है?
Quora के माध्यम से कमाए गए पैसे आप PayPal की सहायता से अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।
क्या क्वोरा ऐप फ्री है?
जी हां, कोरा ऐप बिल्कुल फ्री है।
क्या Quora ऐप सुरक्षित है?
जी हां, क्वोरा ऐप बिल्कुल सुरक्षित है।
क्या Quora पैसे कमाने का माध्यम है?
जी हां, अधिकतर लोग Quora से एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमा रहे हैं। एफिलिएट मार्केटिंग के अलावा भी ऐसे बहुत से तरीके हैं जिनसे लोग पैसे कमा रहे हैं।