Google Web Stories Se Paise Kaise Kamaye: 5 मिनट की वेब स्टोरी से महीने के ₹1 लाख तक कमाएंगे

WhatsApp Group Join Now

वर्तमान समय में Google Web Stories Se Paise Kaise Kamaye एक बहुत प्रचलित ट्रेंड है और लगभग सभी ब्लॉगर इस पर कार्य कर रहे हैं यह गूगल का एक प्रोडक्ट है जिसका उद्देश्य किसी वेबसाइट की जानकारी को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाना है।

यदि आप जानना चाहते हैं कि Google Web Story से पैसे कैसे कमाए तो हमारा आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित होगा क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको इस विषय से संबंधित सभी जानकारियां प्रदान करेंगे इन सभी जानकारी को जानने के लिए हमारे साथ अंत तक बन रहे।

Google Web Stories क्या है?

Google Web Stories एक उपकरण है जिसको Google द्वारा हाल ही में लॉन्च किया गया है इसका उपयोग व्यक्तिगत दृश्य कथाओं को बनाने के लिए किया जा सकता है। इसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति आसानी से visual stories तैयार कर सकता है।

अपने गूगल ऐप को खोलते ही देखा होगा कि वहां नीचे कुछ स्टोरी दिखाई देती हैं जिनको हम Google Web Stories के नाम से जानते हैं। इसका वही कार्य है जो Instagram Story का होता है। इसमें अंतर केवल इस बात का है कि Google web stories पर आने वाले visitor alive होते हैं जबकि इंस्टाग्राम से आने वाले ट्रैफिक को सोशल ट्रैफिक कहा जाता है।

यदि आप एक ब्लॉगर है तो आपको यह बात अच्छे से पता होनी चाहिए कि Organic Traffic और Social Traffic में क्या अंतर होता है। दिन भर यूजर जिस प्रकार के कंटेंट को गूगल पर सर्च करते हैं उसी से संबंधित वेब स्टोरी उनको देखने को मिलती है इसलिए क्रिएटर आसानी से अपने Targeted Audience तक पहुंच सकते हैं।

Blog Se Paise Kaise Kamaye

गूगल वेब स्टोरी कैसे बनाएं?

गूगल वेब स्टोरी विकल्प के रूप में wordpress users के लिए एक शानदार तरीका है trendy और आकर्षक web story तैयार करने का। इसके माध्यम से आप अपनी कहानियों और सामग्री को एक नए और रोचक तरीके से प्रस्तुत कर सकते हैं जिससे आपके पाठकों का ध्यान आकर्षित हो सके नीचे आपको गूगल वेब स्टोरी कैसे बनाएं के बारे में स्टेप बाय स्टेप बताया गया है।

Login और Plugin Section में जाएं

सबसे पहले आपको wordpress admin panel में login करना है जिसके बाद आपको plugin section में जाना होगा।

  • Plugin का चयन करें

plugin section में पहुंचने के बाद आपको वहां पर गूगल वेब स्टोरी और मेक स्टोरी दो plugin दिखाई देंगे। इनमें से आपको किसी एक का चुनाव करना होगा जिसको आप अपनी आवश्यकताओं और मन की ख्वाहिशों के अनुसार चुनाव कर सकते हैं।

  • Plugins को सक्रिय करें

आपने पसंदीदा Plugins का चुनाव करने के बाद आपको उसे सक्रिय करना होगा। सामान्यत: यह एक्टिवेट या एक्टिवेट प्लगिंस बटन के रूप में होता है।

  • Stories के लिए Dashboard पर जाएं

Plugins को सक्रिय करने के बाद आपको आपके डैशबोर्ड में जाने का विकल्प मिलेगा। वहां पर आपको अपने प्रोजेक्ट की प्रगति और व्यवस्था की जानकारी मिलेगी।

  • New Story बनाएं

आपके डैशबोर्ड में आपको New Story बनाएं का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें और इसके बाद आपको स्टोरी तैयार करने के लिए विभिन्न विकल्प दिखाई देंगे। यहां पर आप अपने विचारों के अनुसार डिजाइन कर सकते हैं और अपनी स्टोरी को आकर्षक बना सकते हैं।

  • Publish करें

जब आपकी स्टोरी तैयार हो जाए तो आपको पब्लिश बटन पर क्लिक करना होगा। इससे आपकी स्टोरी आपकी वेबसाइट पर दिखाई देगी और आपके पाठक उसको देख सकेंगे।

  • Sitemap Submit करें

यदि आप Rank Math Plugins का उपयोग कर रहे हैं तो आपको स्टोरी के साइड में का लिंक मिलेगा इस साइड में आपको कॉपी करें और इसको अपने Google search console में सबमिट करें। इससे गूगल आपकी स्टोरी को इंडेक्स कर सकेगा और उसको अधिक पाठकों तक पहुंच जाएगा।

इस प्रकार वर्डप्रेस के माध्यम से Google Web Story बनाना बहुत आसान है। आप अपनी आवश्यकताओं के अनुसार डिजाइन किए गए विकल्प का उपयोग करके आकर्षक स्टोरी तैयार कर सकते हैं जो आपके पाठकों का ध्यान आकर्षित करेगी। इसी के साथ ही आपकी स्टोरी को Google Index करने के लिए Sitemap Submit करने से आपकी स्टोरी की दुनिया में पहुंच बढ़ेगी।

Digital Marketing Se Paise Kaise Kamaye

Google Web Stories Se Paise Kaise Kamaye

  • Google AdSense
  • Web Stories
  • Affiliate Marketing
  • Sponsorship
  • Refer and Earn

Google AdSense से पैसे कमाए

Google AdSense Google Web Story से कमाई करने का सबसे अच्छा तरीका है और जो भी google वाय्स स्टोरी से पैसे कमाते हैं मैं अधिकतर google adsense के माध्यम से ही कमाई करने की शुरुआत करते हैं।

यदि आपका google adsense अप्रूव है तो आप अपने google web स्टोरी के स्लाइड में किसी भी एक स्लाइड के अंदर adsense की ऐड प्लेस कर सकते हैं। अब जब भी कोई आपके ऐड पर क्लिक करेगा तो आपको इससे बदले में पैसा मिलेगा। यदि आपकी google web स्टोरी रैंक हो जाती है तो इस पर ट्रैफिक भी अधिक आता है जिस वजह से आप अपने ऐडसेंस के माध्यम से बहुत अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

Web Stories की मदद से Blog से पैसे कमाए

Web Stories का उपयोग अपने ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए एक संभव तरीका है और यह कई तरीकों से संभव हो सकता है। यह आपको। अपने विचारों और सामग्री को अधिक पाठको तक पहुंचाने के लिए नए और रोचक तरीकों का मौका देता है।

पहला तरीका है Web Stories का उपयोग अपने ब्लॉग पोस्ट की प्रमोशन के लिए करना। आपकी वेब स्टोरीज को आकर्षक छवियों और कम शब्दों में दिलचस्प कहानियां के साथ सजाना जो पाठकों का ध्यान आकर्षित करें। आप अपनी स्टोरी में अपने ब्लॉग पोस्ट के लिंक को भी शामिल कर सकते हैं। जो पाठकों को आपके ब्लॉग पर दिशा निर्देशित करेगा। इसके अलावा आप वेब स्टोरीज के अंत में ब्लॉग पोस्ट के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए एक संक्षिप्त लिंक भी जोड़ सकते हैं।

दूसरा तरीका है वेब स्टोरी के माध्यम से विशेषज्ञ सलाह या सेवाओं की पेशेवर प्रदान करना। आप अपने ब्लॉग के विषय से संबंधित विशेषज्ञ प्रदर्शित करके वेब स्टोरीज बना सकते हैं। इसके बाद आप अपने पाठकों को आपकी सलाह या सेवाओं की माहिती प्रदान कर सकते हैं, जिससे उन्हें आप पर विश्वास होगा और वह आपकी सेवाओं का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित होंगे।

इन तरीकों से आप वेब स्टोरी का उपयोग करके अपने ब्लॉग से पैसे कमा सकते हैं। यह अपने क्षेत्र में विशिष्टता बढ़ाने और आपके पाठकों के साथ अधिक जोड़ने का एक नया और सुरक्षित तरीका हो सकता है।

Affiliate Marketing पैसे कमाए

Affiliate Marketing एक ऐसा तरीका है जो हर जगह पैसे कमाने के लिए फिट बैठता है। आप अपने किसी भी एक वेब स्टोरी में जिसमें आपको लगे कि कोई ना कोई एक एफिलिएट प्रोडक्ट या फिर सर्विस ऐड की जा सकती है तो आप यह जरूर करें।

यदि आप एक दिन में 10 से 12 वेब स्टोरी या फिर इससे अधिक पब्लिश करते हैं तो आप काम से कम एक या दो वेब स्टोरी में कोई भी एक एफिलिएट प्रोडक्ट या फिर सर्विस को ऐड करें। इस प्रकार आप अपनी गूगल वेब स्टोरी से अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

Sponsorship लेकर पैसे कमाए

यदि आप अच्छी वेब स्टोरी बनाते हैं तो आप गूगल से लाखों करोड़ों में अच्छा ट्रैफिक का सकते हैं जिससे आपको अधिक मात्रा में स्पॉन्सरशिप मिल सकती है। जिससे आप स्पॉन्सरशिप लेकर वेब स्टोरी से महीने के लाखों रुपए कमा सकते हैं।

वर्तमान समय में प्रत्येक व्यक्ति अपने बिजनेस या सर्विस को गो करना चाहता है जिसके लिए वह किसी ब्लॉगर या यूट्यूबर को स्पॉन्सरशिप देखकर प्रचार करवाता है इसके लिए वह बहुत अच्छे पैसे भी देता है।

यदि आपको वेब स्टोरी से अच्छा ट्रैफिक मिलता है तो आपको प्रतिदिन स्पॉन्सरशिप मिल सकता है जहां ट्रैफिक के हिसाब से चार्ज लेकर स्पॉन्सरशिप पोस्ट या लिंक पब्लिश कर सकते हैं और $100 से $1000 तक प्रति स्पॉन्सरशिप कमा सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ भी करने की आवश्यकता नहीं होती है लोग खुद आपको कांटेक्ट करके स्पॉन्सरशिप देंगे, लेकिन इसके लिए आपको ट्रैफिक लाना होगा बस अच्छी वेब स्टोरी बनाएं लगातार कार्य करें और ट्रैफिक लाने की कोशिश करें।

Refer and Earn करके गूगल वेब स्टोरी से पैसे कमाए

यदि आपने अपनी वेबसाइट किसी मेक मनी के से संबंधित Niche पर बनाई है और आप इससे संबंधित गूगल वेब स्टोरी भी पब्लिश करते हैं तो आप अपने किसी भी एक वेब स्टोरी के स्लाइड में कोई एक अच्छा सा रेफरेल लिंक ऐड कर सकते हैं।

जिससे अगर वह वेब स्टोरी रैंक हो गई या फिर पहले से ही कोई एक वेब स्टोरी रैंक चल रही है तो उस पर ऑडियंस होगी और इसके माध्यम से आप रेफरेल प्रोग्राम के माध्यम से प्रतिदिन अच्छा पैसा कमा सकेंगे। ऐसा बहुत कम लोग करते हैं।

AI Se Paise Kaise Kamaye

Web Story का SEO कैसे करें?

Web Story में अधिक SEO करने की आवश्यकता नहीं होती है लेकिन आप कुछ स्टेप्स को फॉलो करके Web Story का SEO कर सकते हैं।

  • वेब स्टोरी का आकर्षक टाइटल लिखें 70 कैरेक्टर से अधिक टाइटल ना लिखें।
  • वेब स्टोरी में डिस्क्रिप्शन लिखे, जिसमें आप अपनी वेब स्टोरी की समरी अधिकतम 200 शब्दों में बता सकते हैं।
  • पब्लिशर लोगों का इस्तेमाल करें जिसे साइज 96*96 होना चाहिए।
  • वेब स्टोरी में पोस्टर इमेज का इस्तेमाल करें जिसे साइज 640*853Px होना चाहिए।
  • वेब स्टोरी का URL, SEO Frindly बनाएं।
  • वेब स्टोरी में ऑथर का नाम दे।
  • वेब स्टोरी को साइड मैप में भी जोड़ें।

वेब स्टोरी बनाने के फायदे

वेब स्टोरी बनाने के फायदे निम्नलिखित हैं।

  • वेब स्टोरी से आप अपने ब्लॉग पर मिलियन में ट्रैफिक प्राप्त कर सकते हैं।
  • वेब स्टोरी गूगल में इंडेक्स भी जल्दी होती है।
  • वेब स्टोरी इंडेक्स होने के पहले या दूसरे दिन से ही आपकी वेब स्टोरी पर गूगल डिस्कवर से ट्रैफिक आने लगता है।
  • गूगल वेब स्टोरी पर आप ऐडसेंस के द्वारा मोनेटाइज कर सकते हैं।
  • गूगल वेब स्टोरी पर आप एफिलिएट लिंक लगाकर भी पैसे कमा सकते हैं।
  • यदि आपकी बिजनेस वेबसाइट है तो गूगल वेब स्टोरी के द्वारा आप अपने प्रोडक्ट की बिक्री बढ़ा सकते हैं।
  • वेब स्टोरी के द्वारा आप अपने ब्लॉग कंटेंट की Reach बढ़ा सकते हैं।

FAQs

Google Web Stories में कितने स्लाइड होने चाहिए?

गूगल वेब स्टोरी में काम से कम 5 अधिक से अधिक 30 स्लाइड होने चाहिए।

Google Web Stories को बनाने के लिए क्या कौशल आवश्यक है?

Google Web Stories बनाने के लिए आपको बेसिक डिजाइनिंग और कहानी रचना के कौशल की आवश्यकता होगी।

क्या गूगल वेब स्टोरीज को ऐडसेंस के द्वारा मोनेटाइज किया जा सकता है?

जी हां, आप गूगल वेब स्टोरी को ऐडसेंस के द्वारा मोनेटाइज कर सकते हैं।

गूगल वेब स्टोरी कहां दिखती है?

गूगल वेब स्टोरी मुख्य रूप से गूगल डिस्कवर फीड में दिखती है।

Leave a Comment