कैनवा एक बहुत लोकप्रिय Graphic Design टूल है। इसके माध्यम से आप आसानी से सुंदर डिजाइन बना सकते हैं। आज के लेख में हम आपको कनवा के बारे में ही जानकारी प्रदान करेंगे। क्योंकि ऐसे बहुत से लोग हैं जिनको यह जानकारी नहीं है कि कैनवा से पैसे कैसे कमाए।
यदि आप भी कैनवा एप का उपयोग करके पैसे कमाना चाहते हैं। तो इसके लिए आपको बहुत अधिक तकनीकी ज्ञान के आवश्यकता नहीं है। इसके लिए आपके पास थोड़ी रचनात्मक और डिजाइन का शौक होना चाहिए। Canva Se Paise Kaise Kamaye के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे लेखक को अंत तक जरूर पढ़ें।
Canva क्या है?
Canva एक बहुत लोकप्रिय ऑनलाइन डिजाइन प्लेटफार्म है। इसको आप वेब और मोबाइल एप दोनों पर उपयोग कर सकते हैं। केनवा का उपयोग करके आप सोशल मीडिया पोस्ट, ब्रोशर, पोस्टर, लोगों और अन्य कई प्रकार के डिजाइन बना सकते हैं। इसका इंटरफेस बहुत ही यूजर फ्रेंडली होता है। यहां पर कई सारे टेंपलेट्स उपलब्ध होते हैं जिनको आप आसानी से Customize कर सकते हैं।
Canva Se Paise Kaise Kamaye 2025
कैनवा के माध्यम से आप बिना किसी Skill के सोशल मीडिया ग्राफिक्स, प्रेजेंटेशन, ब्रोशर, पोस्टर, फ्लायर्स, आदि बहुत कुछ डिजाइन कर सकते हैं और अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
यदि आप घर बैठे आसानी से पैसे कमाना चाहते हैं तो कनवा आपके लिए एक बहुत अच्छा विकल्प है जिससे आप घर बैठे बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं कैनवा के कुछ महत्वपूर्ण तरीको के बारे में नीचे विस्तार पूर्वक जानकारियां दी गई है।
- Freelancer Website
- Fiverr
- Upwork
- YouTube
- E-Book
- Poster Design
- Dropshipping
- Content Creation
Online Teaching Se Paise Kaise Kamaye
Freelancer Website से पैसे कमाए
फ्रीलांसर वेबसाइट पर बहुत अधिक ग्राफिक डिजाइन के प्रोजेक्ट आते हैं। यदि आपको कैनवा ऐप का ज्ञान है और आप इसमें अच्छा ग्राफिक डिजाइन कर लेते हैं तो आप फ्रीलांसर वेबसाइट से ग्राफिक डिजाइन के प्रोजेक्ट ले सकते हैं।
इसके लिए आपको फ्रीलांसर वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाना होगा और वहां पर अपने ग्राफिक डिजाइन के सैंपल जोड़ने होंगे। इसके बाद जब भी ग्राफिक डिजाइनर के प्रोजेक्ट्स आएंगे आपको उन पर बोली लगानी होगी। बोली लगाने के बाद फ्रीलांसर वेबसाइट पर आपको Graphic Design के प्रोजेक्ट मिल जाएंगे। इस प्रकार आप फ्रीलांसर वेबसाइट से पैसे कमा सकते हैं।
Fiverr से पैसे कमाए
कनवा में ग्राफिक डिजाइन करके पैसे कमाने का सबसे बड़ा और अच्छा प्लेटफार्म Fiverr वेबसाइट को माना जाता है।Fiverr वेबसाइट से लोग हजारों रुपए महीने के कमा रहे हैं। Fiverr वेबसाइट पर ग्राफिक डिजाइन के सबसे अधिक क्लाइंट आते हैं और यहां आपको अंतरराष्ट्रीय प्रोजेक्ट्स भी मिल सकते हैं।
अगर आप कैनवा ऐप के माध्यम से पैसे कमाना चाहते हैं तो आप Fiverr वेबसाइट पर canva से ग्राफिक डिजाइन की हुई इमेज को बेच सकते हैं। Graphic Design के लिए आपको कैनवा ऐप का इस्तेमाल करना होगा। इसके लिए सबसे पहले आपको कैनवा वेबसाइट पर जाकर लोगो डिजाइन करना होगा। लोगो डिजाइन करने के बाद आपको Fiverr वेबसाइट पर जाकर अपने ग्राफिक डिजाइन का सैंपल तैयार करना होगा और उसकी वेबसाइट पर अपलोड करना होगा। यदि किसी को भी आपका Graphic Design सैंपल पसंद आता है तो वह आपसे संपर्क कर सकता है। इस प्रकार आप canva से ग्राफिक डिजाइन करके पैसे कमा सकते हैं।
Upwork से पैसे कमाए
Upwork एक ऑनलाइन मार्केट पैलेस है जो क्लाइंट और फ्रीलांसर को आपस में जोड़ता है।Upwork कार्य करने वाले फ्रीलांसर को अपनी Skill के अनुसार पैसा कमाने का मौका देता है। Upwork के मदद से आप canva से पैसे आसानी से कमा सकते हैं।
जिसके लिए आप सबसे पहले Upwork पर एक अच्छी प्रोफाइल बनाएं जिसमें आपका हुनर, अनुभव और स्किल को हाईलाइट किया गया हो। जिसमें आप अपना कार्य दिखाएं जैसे खास ग्राफिक डिजाइन, टेंप्लेट निर्माण, ब्रांडिंग, लोगों आदि क्योंकि अपवर्क पर आप अपने अनुभव तथा स्किल बेस से ही कार्य कर सकते हैं और अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
Facebook से पैसे कमाए
फेसबुक पर कैनवा से पैसे कमाने के लिए आप फेसबुक जैसे प्लेटफार्म की बड़ी ऑडियंस का उपयोग करें और अपनी स्किल को दिखाकर जैसे ग्राफिक डिजाइन सेवाओं को प्रमोट करना अपने फेसबुक पेज पर थंबनेल तथा लोगो, सोशल मीडिया ग्राफिक्स शादी को दिखाएं और कनवा टेंपलेट्स को सीधा फेसबुक पर बेचने का विचार करें।
आकर्षक पोस्ट या वीडियो के माध्यम से अपनी स्किल को दिखाएं एफिलिएट मार्केटिंग में कमीशन कमाने के लिए कैनवा प्रो सब्सक्रिप्शन और पैड फीचर्स को अपने फेसबुक दर्शकों के साथ प्रमोट करें तथा कनवा डिजाइन तकनीक सीखने के लिए वर्कशॉप या ऑनलाइन कोर्स होस्ट करें और प्रमोशन के लिए फेसबुक इवेंट या ग्रुप का उपयोग करें।
Instagram से पैसे कमाए
कैनवा ऐप का इस्तेमाल करके आप Graphic Designing के प्रोजेक्ट बना सकते हैं और उनको अपने इंस्टाग्राम पेज पर अपलोड कर सकते हैं। बहुत से लोग इस प्रकार ही इंस्टाग्राम पेज के माध्यम से ग्राफिक डिजाइन प्रोजेक्ट को प्रस्तुत करते हैं। Instagramपर आपको अंतरराष्ट्रीय क्लाइंट्स भी मिल सकते हैं अगर आपका ग्राफिक डिजाइन काम अच्छा हो तब।
कैनवा ऐप में ग्राफिक डिजाइन करना बहुत आसान होता है। वहां पर आप किसी भी प्रकार के लोगों बना सकते हैं और उनको डाउनलोड कर सकते हैं। जब आप उनको डाउनलोड करते हैं तो आप उनको अपने इंस्टाग्राम पेज पर अपलोड कर सकते हैं। यदि किसी को आपका Graphic Design प्रोजेक्ट पसंद आता है तो वह आपको इंस्टाग्राम पर संदेश कर सकता है।
YouTube से पैसे कमाए
यदि आप यूट्यूब के माध्यम से canva से पैसे कमाना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपने कैनवास स्किल जैसे ग्राफिक डिजाइन, थंबनेल, लोगो, सोशल मीडिया ग्राफिक्स आदि सेवाओं को प्रमोट करना होगा क्योंकि आज के समय में सभी युटुबर अपनी वीडियो को अच्छा बनाने के लिए ग्राफिक डिजाइन सेवाओं का सहारा लेते हैं जिसके लिए आप उनसे पैसे चार्ज कर सकते हैं और अच्छी कमाई कर सकते हैं।
E-Book से पैसे कमाए
आप ई-बुक डिजाइनिंग करके भी canva से पैसे कमा सकते हैं। क्योंकि ऐसे कई लोग और कंपनियां हैं जो अपनी ईबुक और प्रेजेंटेशन को प्रोफेशनल बनाना चाहते हैं। उनको आप यह सेवा प्रदान कर सकते हैं। इसके लिए आप उनसे प्रति प्रोजेक्ट या प्रति पेज के हिसाब से पैसे ले सकते हैं।
Poster Design से पैसे कमाए
Poster Design करके भी आप Canva से पैसे कमा सकते हैं। पोस्टर डिजाइन की डिमांड हमेशा ज्यादा ही रही है तो अगर आप भी professional और creative poster Canva के माध्यम से डिजाइन करना अच्छे से जानते हैं तो आप किसी भी Brands, institute, school, college आदि के लिए अपनी क्रिएटिविटी का इस्तेमाल करके आकर्षक पोस्टर डिजाइन कर सकते हैं और अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
Dropshipping से पैसे कमाए
कैनवा के माध्यम से आप Dropshipping बिजनेस शुरू करके पैसे कमा सकते हैं।Dropshipping एक बिजनेस मॉडल है जिसमें आप प्रोडक्ट्स को बिना अपने पास रखें बेचते हैं। कैनवा आपको आपके प्रोडक्ट्स की लिस्टिंग के लिए attractive graphics और marketing material design करने में सहायता करता है।
आप अपने canva डिजाइन का इस्तेमाल करके प्रोडक्ट इमेज, सोशल मीडिया एंड और प्रमोशन बैनर बना सकते हैं जो आपके प्रोडक्ट को online market palace और social media platform पर प्रमोट करने में सहायता करते हैं।
Content Creation करके पैसे कमाए
Content creation करके भी आप कैनवा से पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको कैनवा के डिजाइन टूल्स और अपनी क्रिएटिविटी का इस्तेमाल करके एक आकर्षक सामग्री डिजाइन कर सकते हैं और कैनवा का उपयोग करके व्यवसाययों या प्रभावशाली लोगों के लिए Content creation सामग्री प्रदान करें जिसमें सोशल मीडिया पोस्ट ब्लॉग ग्राफिक या ईमेल न्यूज़लेटर आदि तथा इसके लिए उनसे अच्छे पैसे चार्ज करें।
Canva App डाउनलोड कैसे करें?
- कैनवा ऐप डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल पर Google Play Store को ओपन करना होगा।
- इसके बाद आपको सर्च बॉक्स में Canva App लिखकर सर्च करना होगा।
- सर्च बटन पर क्लिक करते ही आपको कैनवा ऐप का लोगो और नीचे इंस्टॉल बटन दिखाई देगा।
- Canva App को डाउनलोड करने के लिए इंस्टॉल बटन पर क्लिक करें।
- इस प्रकार आपके मोबाइल में कैनवा एप डाउनलोड हो जाएगा।
Canva App पर अकाउंट कैसे बनाएं?
- Canva App पर अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आपको Canva App ओपन करना होगा।
- इसके बाद आपको Sign in with Google पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको अपनी उसे जीमेल आईडी को सेलेक्ट करना होगा जिसके द्वारा आप कैनवा अकाउंट बनाना चाहते हैं।
- अब आपके सामने एक इंटरफेस खुलकर आएगा जिसमें आपसे पूछा जाएगा की आप कैनवा ऐप का इस्तेमाल किस लिए करना चाहते हैं। यहां पर आपको personal use वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- अब आप कैनवा के डैशबोर्ड में पहुंच जाएंगे। यहां से आप अलग-अलग प्रकार के क्रिएटिव डिजाइन कर सकते हैं।
FAQs
क्या मैं कैनवा से पैसे कमा सकता हूं?
जी हां, आप कैनवा से डिजाइन बनाकर और उनको बेचकर पैसे कमा सकते हैं।
क्या Canva App Free है?
जी हां, canva app और Canva Pro app दोनों ही version बिल्कुल फ्री है।