आजकल अधिकतर लोग ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं यदि आपको भी ऑनलाइन शॉपिंग करने का शौक है तो आपने कभी ना कभी मीशो ऐप का इस्तेमाल जरूर किया होगा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि मीशो ऐप से आप ऑनलाइन शॉपिंग करने के साथ साथ मीशो एप से पैसे भी कमा सकते हैं। क्योंकि Meesho App Shopping App होने के साथ-साथ Reselling App भी है। यही कारण है कि यह बहुत कम समय में एक पापुलर ऐप बन गया है। इस ऐप पर कोई भी व्यक्ति शॉपिंग और बिजनेस कर सकता है। मीशो ऐप के माध्यम से आप प्रतिमा ₹30000 से ₹40000 तक कमा सकते हैं।
यदि आप भी Meesho App से पैसे कमाना चाहते हैं तो हमारा आर्टिकल आपके लिए फायदेमंद साबित होगा क्योंकि आज हम Meesho Se Paise Kaise Kamaye तथा मीशो से संबंधित सभी जानकारियां इस आर्टिकल के माध्यम से प्रदान करेंगे।
Meesho App क्या है? (Meesho App Kya Hai)
Meesho एक online shopping और सबसे बड़ा reselling platform है जो शॉपिंग के साथ-साथ लोगों को बिना किसी निवेश के घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने का मौका देता है। यह प्लेटफॉर्म खासकर उन लोगों के लिए बहुत फायदेमंद है जो अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, लेकिन निवेश करने के लिए उनके पास अधिक पैसे नहीं होते हैं।
मीशो के माध्यम से आप कपड़े, जूते, इलेक्ट्रॉनिक, होम डेकोर जैसे प्रोडक्ट को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे- Facebook, Instagram, WhatsApp आदि पर शेयर करके उनमें अपना मार्जिन ऐड करके बेच सकते हैं। इसका इस्तेमाल करना बहुत आसान होता है। सबसे पहले आपको मीशो ऐप डाउनलोड करके उसमें अकाउंट बनाना होता है।
इसके बाद आप मीशो पर मौजूद प्रोडक्ट में अपना मार्जिन जोड़कर उसको कहीं पर बेच सकते हैं। जब कोई ग्राहक उस प्रोडक्ट को खरीदना है तो मीशो उसकी डिलीवरी और payment processing का सारा कार्य संभालता है।
एक बार जब प्रोडक्ट सफलतापूर्वक deliver हो जाता है तो आपके द्वारा सेट किया गया मार्जिन आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है। मीशो ऐप के द्वारा कोई भी व्यक्ति पैसे कमा सकता है।
2025 में Meesho Se Paise Kaise Kamaye?
यदि आप जानना चाहते हैं कि मीशो से पैसे कैसे कमाए तो हम आपको बता दें कि मीशो एक ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म है। जिस पर आप अपना स्टोर बनाकर पैसे कमा सकते हैं। मीशो की सबसे अच्छी बात यह है कि यह सप्लायर को एक भी पैसा कमीशन नहीं देता है। यानी आप इस प्लेटफार्म पर बिना पैसे के अपने प्रोडक्ट बेचकर पैसे कमा सकते हैं।
इसके अलावा आप मीशो पर मौजूद प्रोडक्ट को बेचकर, मीशो ऐप को रेफर करके भी पैसे कमा सकते हैं। अगर आप मीशो पर अच्छे से काम करते हैं तो इसकी मदद से आप प्रतिमाह 20000 से ₹50000 तक कमा सकते हैं।
मीशो से पैसे कमाने के तरीके
- Meesho पर खुद का Store बनाकर पैसे कमाए
- Meesho App को Refer करके पैसे कमाए
- Product Resell करके पैसे कमाए
- Meesho में Packing करके पैसे कमाए
- Meesho Affiliate Marketing से पैसे कमाए
- Meesho Delivery Boy बनाकर पैसे कमाए
Meesho पर खुद का Store बनाकर पैसे कमाए
मीशो से पैसे कमाने का पहला तरीका है कि आप मीशो पर अपने खुद के प्रोडक्ट बेचकर पैसे कमा सकते हैं। यह तरीका बहुत आसान होता है। यदि आप एक छोटे व्यापारी है दुकानदार है तो आप अपने प्रोडक्ट को बिना किसी सप्लायर कमीशन के मीशो पर अपने प्रोडक्ट बेच सकते हैं।
मीशो पर प्रोडक्ट बेचकर पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको अपना एक meesho seller account बनाना होगा। इसके बाद आप मीशो पर जितने प्रोडक्ट बेचना चाहते हैं उनको एक-एक करके अपने सेलर अकाउंट पर लिस्ट करें। यह करने के बाद आपके प्रोडक्ट मीशो पर ऑनलाइन दिखने शुरू हो जाएंगे। अब जब भी कोई व्यक्ति आपके प्रोडक्ट को खरीदेगा तो मीशो का डिलीवरी बॉय आपके पास वह सामान लेने आएगा।
एक बार जब आपका product successful deliver हो जाता है तो मीशो आपका सामान का पैसा आपके बैंक अकाउंट में डाल देता है। और इस प्रकार आप नीचे से पैसे कमा सकते हैं। मीशो पर आप 0% कमीशन पर अपने सामान को ऑनलाइन बेच सकते हैं।
Meesho App को Refer करके पैसे कमाए
Meesho App आपको रेफर करने पर भी कमाई करने का अवसर प्रदान करता है। जब आप अप का लिंक किसी को शेयर करते हैं और वह व्यक्ति ऐप को डाउनलोड करता है और पहली बार शॉपिंग करता है तो आपको कमीशन मिलता है। हर रेफर पर आप 25 प्रतिशत तक का कमीशन कमा सकते हैं।
यदि कोई आपके द्वारा दिए गए लिंक से मीशो पर अकाउंट बनाता है। और पहली बार में काम से कम ₹1500 का प्रोडक्ट खरीदना है तो आपको कमीशन के तौर पर 350 रुपए मिलते हैं। इसके लिए आपको ज्यादा कुछ करने की आवश्यकता नहीं होती है केवल मीशो एप के अकाउंट सेक्शन में जाकर वहां रेफर एंड अर्न पर क्लिक करना होता है और ऐप का लिंक रेफर करना होता है।
Product Resell करके पैसे कमाए
यदि आपको रेसलिंग की अच्छी जानकारी है तो आप मीशो पर मौजूद प्रोडक्ट में अपना मार्जिन जोड़कर उसको रीसेल करके भी पैसे कमा सकते हैं। रेसलिंग में आपको केवल कस्टमर तलाश करते हैं जो आपके द्वारा मार्जिन ऐड किए गए प्रोडक्ट को खरीद लें। बाकी का सारा कार्य product deliver, payment receive करना आदि सभी कार्य मीशो खुद करता है।
एक बार जब प्रोडक्ट सफलतापूर्वक डिलीवर हो जाता है तो उसके लगभग 7 दिन बाद मीशो आपके द्वारा ऐड किए गए मार्जिन को आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर देता है। इस प्रकार आप मीशो के किसी भी प्रोडक्ट में अपना मार्जिन जोड़कर उसको रीसेल करके पैसे कमा सकते हैं। आजकल लोग मीशो पर रेसलिंग करके प्रतिमाह लगभग 20000 से ₹30000 कमा रहे हैं।
Meesho में Packing करके पैसे कमाए
यदि आपको part time या full time job की तलाश है जिसमें आपको अधिक मेहनत नहीं करनी पड़े तो आप Meesho में Packing का काम कर सकती है। क्योंकि मीशो प्रोडक्ट की packing, levelling आदि के लिए labour को hire करती है। इसके लिए आपको अपने नजदीकी मीशो ऑफिस में जाकर संपर्क करना होगा। अगर आपको यह काम मिल जाता है तो आप महीने के लगभग ₹10000 से ₹15000 आसानी से कमा सकते हैं।
Flipkart Se Paise Kaise Kamaye
Meesho Affiliate Marketing से पैसे कमाए
यदि आप ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं तो एफिलिएट मार्केटिंग आपके लिए बहुत अच्छा विकल्प है। यदि आपके पास कोई digital asset है जिस पर आप फैशन, मोबाइल रिव्यू या कुछ भी ऐसा कंटेंट डालें इसके प्रोडक्ट मीशो पर मिलते हो, तो आप मीशो के एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करके प्रोडक्ट के एफिलिएट लिंक को शेयर करके पैसे कमा सकते हैं।
एक बार जब व्यक्ति आपके एफिलिएट लिंक पर प्रोडक्ट खरीदेगा तो मीशो की तरफ से आपको एफिलिएट कमिशन मिलेगा। यदि आपके पास अच्छी खासी ऑडियंस है तो आप मीशो एफिलिएट प्रोग्राम के माध्यम से प्रतिमाह ₹30000 से ₹50000 तक कमा सकते हैं।
Meesho Delivery Boy बनाकर पैसे कमाए
वर्तमान समय में जितनी ऑनलाइन शॉपिंग कंपनिया चल रही है, इन सभी कंपनियों को डिलीवरी बॉय की बहुत ज्यादा जरूरत होती है। इसलिए आप डिलीवरी बॉय बनकर भी मीशो से अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
मीशो के ऑफिस गांव शहरों में मौजूद है जहां से कस्टमर के प्रोडक्ट को घर तक डिलीवर किया जाता है। यह कार्य एक डिलीवरी बॉय ही करता है और यह काम आप भी मीशो में डिलीवरी बॉय बनाकर कर सकते हैं। जिसमें आप प्रतिदिन कुछ घंटे मीशो के प्रोडक्ट को कस्टमर के घर तक डिलीवर करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं। आजकल एक meesho delivery boy आसानी से हर महीने लगभग ₹10000 से ₹15000 तक कमा सकता है।
Meesho App डाउनलोड कैसे करें?
- Meesho App डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको Google Play Store ओपन करना होगा।
- इसके बाद आपको search bar में जाकर Meesho लिखकर सर्च करना होगा।
- अब आपके सामने मीशो ऐप खुल कर आ जाएगा। जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
- अब आपको Install बटन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद मीशो ऐप आपके मोबाइल में इंस्टॉल हो जाएगा।
Meesho App पर प्रोफाइल कैसे बनाएं?
- सबसे पहले आपको अपने गूगल प्ले स्टोर से मीशो ऐप को डाउनलोड करना होगा।
- इसके बाद ऐप ओपन करना होगा।
- अब आपको भाषा का चुनाव करना होगा जिस भाषा का आप चुनाव करना चाहते हैं उस पर क्लिक करें।
- इसके बाद आप नीचे Account ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपको Sign up बटन पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
- मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद Continue बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा।
- ओटीपी को Enter करके Verify करें।
- अब आपको अपनी पर्सनल जानकारी जैसे- नाम, पता, पिन कोड आदि जानकारी दर्ज करनी होगी।
- यह सभी जानकारी दर्ज करने के बाद मीशो पर आपकी प्रोफाइल बनाकर तैयार हो जाएगी।
FAQs
क्या मैं मीशो से पैसे कमा सकता हूं?
जी हां, कोई भी व्यक्ति मीशो पर रेसलिंग करके महीने के ₹20000 से 35 हजार रुपए तक कमा सकते हैं।
Meesho अपने प्लेटफार्म पर विक्रेताओं से कितना प्रतिशत कमीशन लेता है?
मीशो अपने प्लेटफार्म पर विक्रेताओं से 0% कमीशन लेता है।
Meesho पर सबसे ज्यादा क्या बिकता है?
मीशो पर सबसे ज्यादा ट्रेंडी कपड़े, एक्सेसरीज और सौंदर्य उत्पाद।
मीशो का क्या फायदा है?
यह छोटे व्यवसाईयों और व्यक्तियों को व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि सामाजिक वेबसाइटों के माध्यम से अपनी ऑनलाइन दुकान शुरू करने में सक्षम बनाता है।