यदि आप एक अच्छे फोटोग्राफर है और आप अपनी स्किल से कुछ पैसे कमाना चाहते हैं। तो आप अपनी तस्वीरों को ऑनलाइन बेचकर पैसे कमा सकते हैं। आजकल ऐसे बहुत से लोग है जो फोटोग्राफी से पैसे कमा रहे हैं|
यदि आप भी जाना चाहते हैं की Photography Se Paise Kaise Kamaye तो हमारा लेख आपके लिए फायदेमंद साबित होगा क्योंकि आज हम इस लेख के माध्यम से फोटोग्राफी से पैसे कमाने के तरीके आदि से संबंधित अधिक जानकारियां प्रदान करेंगे यह सभी जानकारियां प्राप्त करने के लिए हमारे साथ अंत तक बन रहे।
Photography क्या है?
Photography में कोई व्यक्ति अपने आसपास की चीज़ो या शादी, विवाह और इन्हीं के जैसे फंक्शन में जाकर उनकी अच्छी फोटो खींचना है और जो व्यक्ति फोटो को शूट करने का कार्य करता है इसी कार्य को फोटोग्राफी कहा जाता है। लेकिन ऐसा नहीं है कि फोटोग्राफर केवल शादी विवाह में जाकर ही फोटो खींचता है। क्योंकि फोटोग्राफर भी कई प्रकार के होते हैं।
जो फोटोग्राफर शादी विवाह में होते हैं उनको फोटोग्राफी के बारे में अधिक जानकारी नहीं होती है लेकिन इनमें से कुछ फोटोग्राफर को फोटोग्राफी की जानकारी होती है लेकिन इन लोगों का फोटोग्राफी का चार्ज बहुत अधिक होता है इसलिए इनको ज्यादातर लोग हायर नहीं कर पाते हैं। यह फोटोग्राफर बड़े-बड़े लोग जैसे बॉलीवुड एक्टर बिजनेसमैन के घर की शादियों में ही फोटो खींचने जाते हैं।
Pinterest se Paise Kaise Kamaye
2025 में Photography Se Paise Kaise Kamaye ?
- Adobe Stock पर Image बेचकर
- News Company को फोटो बेचकर
- Studio Open करके
- ImageBazaar.com पर Photo बेचकर
- Stocksy पर Image Sell करके
Adobe Stock पर Image बेचकर पैसे कमाए
Adobe Stock फोटो भेज कर ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए एक बहुत अच्छा प्लेटफार्म है। यह एक अमेरिकी कंपनी है जो फोटोग्राफी और वीडियो ग्राफी सॉफ्टवेयर बनाती हैं। इस प्लेटफार्म पर फोटो भेजने के लिए सबसे पहले इस पर आपको अपना एक अकाउंट बनाना होगा। इसके बाद आपको अपने द्वारा क्लिक की गई इमेज को अपलोड करना होगा।
इमेज अपलोड करने के बाद जब भी आपकी कोई इमेज सेल होती है तो आपको 33% कमीशन मिलता है। Adobe stock पर जो भी पैसे कमाते हैं उन्हें आप PayPal की मदद से अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।Adobe stock पर आपको $25 का मिनिमम पे आउट मिलता है। अगर आपके वॉलेट में इससे कम डॉलर है तो आप उनको अपने बैंक खाते में ट्रांसफर नहीं कर सकते हैं।
News Company को फोटो बेचकर पैसे कमाए
वर्तमान समय में अधिकतर फोटोग्राफर अपनी फोटो को न्यूज़ कंपनी को बेचकर बहुत अच्छे पैसे कमा रहे हैं। दुनिया भर की न्यूज़ कंपनियों को अपनी एजेंसी चलाने के लिए वीडियो के बाद फोटो की सबसे ज्यादा जरूरत होती है और उनको यह फोटो फोटोग्राफर के द्वारा ही मिल पाते हैं। इसके बदले में वह अच्छे पैसे देती है। इन न्यूज़ कंपनियों में जॉब करके आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
अब अगर आपके दिमाग में यह सवाल आ रहा है कि इन कंपनियों में आपको फोटोग्राफी का काम कैसे मिलेगा तो हम आपको बता दें कि इन कंपनियों में काम पाने के लिए आपके पास दो तरीके हैं-पहले तरीके में आप इन न्यूज़ कंपनी के ऑफिस में जाकर फोटोग्राफी के काम के लिए पूछ सकते हैं। दूसरे तरीके में आप न्यूज़ कंपनी की कैरियर वेबसाइट पर जाकर फोटोग्राफी जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं इसके अलावा आप न्यूज़ कंपनियों के सोशल मीडिया हैंडल और ईमेल पर मैसेज सेंड करके फोटोग्राफी की जॉब के लिए पूछताछ कर सकते हैं।
Studio Open करके पैसे कमाए
फोटोग्राफी से पैसे कमाने का सबसे अच्छा और आसान तरीका है कि आप अपना खुद का एक स्टूडियो ओपन कर लें। इसमें जब आप दूसरों की इमेज क्लिक करेंगे तो उसके बदले में वह आपको पैसे देंगे। इस तरीके से आपका छोटा-मोटा बिजनेस शुरू हो जाएगा वहीं इसी के साथ-साथ आपको इमेज क्लिक करने की स्किल भी आ जाएगी। आप अपने स्टूडियो को बड़े शहर जैसे दिल्ली, मुंबई आदि में खोलने की कोशिश करें। जिससे आपके पास प्रोफेशनल लोग फोटो खिंचवाने आए हैं।
इस प्रकार आपके स्टूडियो का ब्रांड भी बहुत आसानी से बन जाएगा। क्योंकि जब तक आपका कोई ब्रांड नहीं बनेगा तब तक आप फोटोग्राफी से अच्छा पैसा नहीं कमा सकेंगे। क्योंकि आजकल फोटोग्राफी तो बहुत लोग करते हैं लेकिन उनमें से कुछ ही लोग बड़े-बड़े बिजनेसमैन और बॉलीवुड सेलिब्रिटी के किसी फंक्शन में फोटो खींचना जाते हैं।
जब आप अपना ब्रांड बना लेंगे तो आपको बड़े-बड़े लोगों की तरफ से फोटोग्राफी का काम मिलने लगेगा जिससे आप अपने फोटोग्राफी की स्किल से महीने के लाखों रुपए कमा सकेंगे।
ImageBazaar.com पर Photo बेचकर पैसे कमाए
भारत की सबसे बड़ी इमेज सेलिंग वेबसाइट इमेज बाजार की शुरुआत 2006 में प्रसिद्ध motivation speaker Sandeep Maheshwari जी के द्वारा की गई है। यदि आप फोटो बेचकर ऑनलाइन माध्यम से पैसे कमाना चाहते हैं, Image Bazar Website आपके लिए एक बहुत अच्छा विकल्प हो सकता है।
इस वेबसाइट पर आप अपने द्वारा क्लिक किए गए इमेज को भेज कर अपनी फोटोग्राफी की कला से महीने के लगभग ₹50000 या इससे भी अधिक कमा सकते हैं। Image Bazaar पर फोटो बचने के लिए आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट www.imagebazaar.com/contributor पर जाकर photo selling से संबंधित criteria को पढ़कर अपना एक अकाउंट बनाना होगा।
इसके बाद आप आज से ही फोटो अपलोडिंग का कार्य कर सकते हैं। Image Bazaar पर आपको एक image selling पर 50% का कमीशन मिलता है। जिसको आप मिनिमम withdrawal balance होने पर अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।
Stocksy पर Image Sell करके पैसे कमाए
आजकल Stocksy Image Sell होने पर सबसे अधिक कमीशन देती है। इस वेबसाइट पर आपकी एक इमेज सेल होने पर आपको 50% से 75% तक का कमीशन मिलता है। इस वेबसाइट पर इमेज सेल करने के लिए आपको कंपटीशन बहुत कम मिलेगा। क्योंकि अभी यह एक नई वेबसाइट है जिस कारण इसको इस्तेमाल करने वालों की संख्या बहुत कम है।
इस वेबसाइट पर आप एक इमेज सेल करके ₹1000 से ₹2000 तक बहुत आसानी से कमा सकते हैं। इसके अलावा अगर आपको फोटो एडिटिंग आती है तो आप इस पर फोटो एडिटिंग करके भी पैसे कमा सकते हैं। Stocksy पर काम आएंगे पैसों को आप PayPal की मदद से अपने बैंक अकाउंट में आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं।
Photo बेचकर पैसे कमाने के लिए बेस्ट ऐप्स
अगर आपके पास लैपटॉप या कंप्यूटर नहीं है तो आप मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से भी फोटो भेज कर पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए कुछ अच्छे ऐप है जिनके माध्यम से आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं जैसे-
- Foap- Sell photos and videos
- EyeEm- Sell your photos
- Shutterstock contributor
- istock By Getty Image
- Clashot – Take Pics, Make Money
- Dreamstime- Sell Your Photos
- Shutterstock
फोटो बेचकर पैसे कमाने के लिए कुछ टिप्स
फोटो बेचकर पैसे कमाने के लिए कुछ टिप्स हम आपको नीचे बताने वाले हैं इन टिप्स को फॉलो करके आप फोटो बेचकर अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
- अधिक से अधिक photo seling platform पर अपने photo upload करें।
- अपनी image की quality अच्छी रखें।
- इमेज सेल करते समय आप इसका प्रमोशन करें। क्योंकि किसी भी बिजनेस को सफल बनाने के लिए यह बहुत जरूरी होता है।
- फोटो सेलिंग करके पैसे कमाने के लिए आपको एक अच्छी Niche का चुनाव करना होगा।
FAQs
फोटोग्राफी से पैसे कैसे कमाए?
आप फ्रीलांस प्रोजेक्ट, स्टॉक फोटो बिक्री, प्रोडक्ट फोटोग्राफी, इवेंट फोटोग्राफी या ऑनलाइन ट्यूटोरियल के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं।
ऑनलाइन फोटो कैसे बेचे?
ऑनलाइन फोटो भेजने के लिए आप iStock, Shutterstock, Alamy जैसी थर्ड पार्टी वेबसाइट पर बिक्री के लिए स्टॉक इमेज के रूप में बेच सकते हैं।
भारत में सबसे अच्छा फोटोग्राफर कौन है?
डब्बू रतनानी।
फोटोग्राफर की फीस कितनी होती है?
एक अच्छे फोटोग्राफर की फीस लगभग 35000 रुपए से ₹5 लाख तक होती है।