(Video Editing) वीडियो एडिटिंग से पैसे कमाने के 10 बेस्ट तरीके 2025

WhatsApp Group Join Now

वीडियो एडिटिंग एक ऐसी Skill है जिसके माध्यम से आप घर बैठे अच्छे पैसे कमा सकते हैं। यह एक बहुत अच्छी स्केल है जिसकी वर्तमान समय में बहुत अधिक मांग है। यदि आपको Video Editing के बारे में जानकारी प्राप्त है और आप वीडियो एडिटिंग करना जानते हैं या फिर आप वीडियो एडिटिंग सीख रहे हैं|

लेकिन आप Video Editing Se Paise Kaise Kamaye के बारे में नहीं जानते हैं तो आज का हमारा लेख आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है क्योंकि आज के लेख के माध्यम से हम आपको वीडियो एडिटिंग क्या होती है, Video Editing से पैसे कैसे कमाए तथा वीडियो एडिटिंग से पैसे कमाने के तरीके आदि के बारे में सभी जानकारियां सरल भाषामें प्रदान करेंगे।

Table of Contents

Video Editing क्या होती है?

Video Editing एक ऐसी Skill होती है जिसको सीख कर आप किसी भी प्रकार की वीडियो को एडिट कर सकते हैं। Video Editing सीखने के बाद आप जितना चाहे उतने अच्छे से Video Edit कर सकते हैं। अच्छी Editing वाली वीडियो को लोग देखना भी पसंद करते हैं।

इसमें आपको बहुत से कार्य करने होते हैं जैसे वीडियो के खराब part को trim करना बैकग्राउंड म्यूजिक लगना आदि कार्यों को इस प्रक्रिया में करना होता है। इसी प्रक्रिया को वीडियो एडिटिंग कहा जाता है।

Video Editing से पैसे कमाने के लिए क्या चाहिए?

यदि आप Video Editing करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ चीजों की आवश्यकता होती है। जिनके बारे में नीचे बताया गया है इन चीजों का इस्तेमाल करके आप वीडियो एडिटिंग करके अच्छी कमाई कर सकते हैं।

  • Mobile
  • Computer, Laptop
  • Email
  • Internet
  • Video editing skill

Video Editing से पैसे कैसे कमाए?

यदि आप Video Editing करके पैसे कमाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपनी वीडियो को बेहतरीन तरीके से एडिट करना होगा और उसको अपने चैनल पर High Quality Video बनाकर Upload करना होगा यह कार्य करके एक Video Editor अच्छे पैसे कमा सकता है। जो लोग Video Editing कर रहे हैं वह वर्तमान समय में बहुत अच्छे पैसे कमा रहे हैं क्योंकि इसकी मांग बहुत अधिक बढ़ती जा रही है।

Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye

Video Editing करके पैसे कमाने के 10 बेहतरीन तरीके

  • Social Media Video Editing
  • YouTube Video Editing
  • Teaching Video Editing
  • Marriage Video Editing
  • Freelancing
  • Ads Video Editing
  • News Video Editing
  • Video Editing Software
  • Movies Video Editing
  • Event Video Editing

Social Media Video Editing से पैसे कमाए

वर्तमान समय में लगभग सभी लोग सोशल मीडिया का बहुत अधिक इस्तेमाल कर रहे हैं इसके पीछे का सबसे बड़ा कारण यह है कि लोगों को रिल्स देखना बहुत पसंद होता है बहुत से ऐसे लोग हैं जो अपना दिमाग लगाकर सोशल मीडिया के माध्यम से बहुत अच्छे पैसे कमा रहे हैं ऐसे में यदि आपके पास Video Editing Skill है तो आप सोशल मीडिया के माध्यम से बहुत अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

यदि कोई व्यक्ति Social Media पर Famous हो गया है तो वह सोशल मीडिया के माध्यम से कई तरीकों का प्रयोग करके अच्छे पैसे कमा सकता है जिन लोगों के पास वीडियो एडिटिंग स्केल नहीं होती है और वह सोशल मीडिया पर लोकप्रिय होना चाहते हैं तो वह वीडियो एडिटर को हायर कर सकते हैं।

यदि आप अपनी Reel को थोड़ा बहुत Edit करके Upload करते हैं और वह Reel Viral हो जाती है तो जैसे-जैसे सोशल मीडिया पर आपके views बढ़ने शुरू होंगे वैसे वैसे ही आपके फॉलोवर्स भी बढ़ेंगे यदि आपके फॉलोवर्स बढ़ जाते हैं तो आप sponsorship, affiliate marketing, Paid Promotion आदि के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं।

YouTube Video Editing से पैसे कमाए

यदि आप Video Editingकरके पैसे कमाना चाहते हैं तो आपके लिए यूट्यूब एक बहुत अच्छा विकल्प होता है क्योंकि यूट्यूब के माध्यम से आप बहुत आसानी से वीडियो एडिटिंग करके पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको अपना खुद का यूट्यूब चैनल बनाना होता है और किसी टॉपिक से रिलेटेड वीडियो बनाकर अपलोड करनी होती है।

यदि आपको Video Editing आती है तो आप बहुत अच्छी वीडियो बना सकते हैं और जब आप उस Video को Youtube पर Upload करेंगे तो आपकी वीडियो बहुत जल्दी वायरल होने की संभावना होगी। ऐसे में जब आपके यूट्यूब चैनल पर एक वर्ष के अंदर 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे का वॉच टाइम पूरा हो जाएगा तो आप अपने चैनल का monetization enable करके पैसे कमा सकेंगे।

इसके अलावा आपको बता दें कि आपको यूट्यूब के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी होना बहुत जरूरी है क्योंकि यूट्यूब चैनल Monetization Policy के लिए पॉलिसी होती है। जब उसके अनुसार वीडियो बनाकर आप यूट्यूब पर अपलोड करते हैं तभी आपका Channel Monetize हो सकेगा। यदि आपका Channel Monetize हो जाता है तो आपकी वीडियो पर ऐड शुरू हो जाते हैं यह ऐड चलने के बदले में ही आपको पैसे मिलते हैं।

Video Editing सिखा कर पैसे कमाए

यदि आप अच्छे से Video Editingकरना जानते हैं तो आप अपनी इस Skill को दूसरों को सिखा कर भी पैसे कमा सकते हैं। अपनी Video EditingSkill को आप जितने लोगों को सिखाएंगे उतनी ही अधिक आपकी कमाई होगी और आपको एक्सपीरियंस भी होगा। वीडियो एडिटिंग सीखने के लिए आपको वीडियो एडिटिंग कोर्स बनाकर भेजना होगा। इस कोर्स के माध्यम से ही लोग वीडियो एडिटिंग सीख पाएंगे।

आप चाहे तो वीडियो एडिटिंग सीखने के लिए अपना एक यूट्यूब चैनल भी बना सकते हैं। यूट्यूब चैनल बनाने का यह फायदा होता है कि यहां पर आप बहुत आसानी से लाखों लोगों तक पहुंच सकते हैं। यूट्यूब चैनल से पैसे कमाने के लिए आपको इस बात का ध्यान रखना है कि आप तभी पैसे कमा सकते हैं जब आपके 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे का वॉच टाइम पूरा होगा।

Marriage Video Editing करके पैसे कमाए

आजकल हर कोई अपनी शादी, विवाह, जन्मदिन या अन्य फंक्शन की वीडियो बनवाता है। यदि आपको अच्छी वीडियो एडिटिंग आती है तो आप लोगों की शादी विवाह आदि के अवसर पर वीडियो एडिटिंग का कार्य करके पैसे कमा सकते हैं।

यदि आप Marriage Video Editingकरके पैसे कमाना चाहते हैं तो इसके लिए आप वीडियो कैमरा स्टूडियो खोल सकते हैं और अगर आपके पास इतने पैसे नहीं है तो आप किसी Marriage Hall जाकर Video Editingकी नौकरी कर सकते हैं जहां पर आपको वीडियो रिकॉर्ड करने की आवश्यकता नहीं होगी वहां पर आपको केवल वीडियो एडिट करना होगा जहां पर आपको इस काम के बदले में अच्छे पैसे मिलेंगे।

Freelancing करके पैसे कमाए

दोस्तों ऑनलाइन माध्यम से पैसे कमाने का Freelancing एक बहुत अच्छा विकल्प होता है यह कार्य करने के लिए आपको किसी ऑनलाइन स्किल की आवश्यकता नहीं होती है। फ्रीलांसिंग करने के लिए आप अपनी स्किल से Related Service या Product बेचकर कार्य कर सकते हैं। यदि आपको Video Editing आती है तो इसके लिए आप कोई अच्छा सा Freelancing Platform का चुनाव करें। और वहां पर अपनी प्रोफाइल बनाएं जहां से लोग आपकी वीडियो एडिटिंग स्केल के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे क्लाइंट द्वारा आपको वीडियो एडिटिंग प्रोजेक्ट मिलेगा। जिसको पूरा करके आप अच्छी कमाई कर सकेंगे।

Ads Video Editing से पैसे कमाए

Ads की Video Editing करके भी आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं टीवी चैनल और सोशल मीडिया पर जितनी भी एड्स वीडियो आती हैं। उन सभी को पहले एडिट किया जाता है। एडिट करने के बाद ही उन ऐड को अलग-अलग प्लेटफार्म पर चलाया जाता है।

में Ads Video को जो भी Editor करता है उस एडिटर को पैसे मिलते हैं। इस प्रकार आप Ads Video Editing करके भी अच्छे पैसे कमा सकते हैं जिसके लिए आपको किसी एडवरटाइजमेंट कंपनी में जाकर Video Editing Job की बात करनी होगी। यदि आपको यह जॉब मिल जाती है तो आप इस जॉब को करके अच्छे पैसे कमा सकेंगे।

Pinterest se Paise Kaise Kamaye

News Video Editing से पैसे कमाए

आपने अक्सर देखा होगा कि जितनी भी बड़ी-बड़ी न्यूज़ कंपनी होती है वह अपनी वीडियो के माध्यम से किसी भी न्यूज़ को लोगों तक साझा करती है और उसे वीडियो को एडिट करने के लिए अलग से वीडियो एडिटर रखे जाते हैं जिसको वीडियो एडिट करने के पैसे मिलते हैं। यदि आप भी न्यूज़ कंपनी में वीडियो एडिटिंग का कार्य करके पैसे कमाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको नई-नई न्यूज़ की वीडियो शूट करके उनको एडिट करना होगा जिसके आपको पैसे मिलेंगे।

शुरुआत में आपको थोड़े कम पैसे मिलेंगे लेकिन जैसे-जैसे आप कंपनी में पुराने होते जाएंगे और वीडियो एडिटिंग में मास्टर बन जाएंगे तो आपको यह काम करने के ज्यादा पैसे मिलने लगेंगे। न्यूज़ कंपनी में वीडियो एडिटिंग का काम करने के लिए आप किसी भी न्यूज़ कंपनी में वीडियो एडिटिंग जॉब के लिए अप्लाई करें, और साथ में video editing certificate और अपने अनुभवों को भी शेयर करें।

Video Editing Software बनाकर पैसे कमाए

आजकल के लोग अपने खाली समय में Youtube Video और Instagram Reels को देखना बहुत पसंद करते हैं। ऐसे में जो लोग Instagram Reels और Youtube Video बना रहे हैं वह बहुत आसानी से सफल हो रहे हैं। जबकि उनकी सफलता के पीछे सबसे बड़ा हाथ उन लोगों का होता है जो यह Video और Reels Edit करता है।

वर्तमान समय में लाखों लोगों ने Youtube Channel और Instagram Page बना रखा है लेकिन उनमें से अधिकतर लोग ऐसे हैं जिनको वीडियो एडिटिंग नहीं आती है, इसके पीछे का सबसे बड़ा कारण यह होता है की video editing software उनका इस्तेमाल करना नहीं आता है। ऐसी स्थिति में यदि आप उनकी सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए video editing software बना सकते हैं जिसका यूजर इंटरफेस आसान हो।

ऐसा करने से आपके इस सॉफ्टवेयर की डिमांड बहुत अधिक हो जाएगी और आपको मालूम होगा की मार्केट में जिस चीज की अधिक डिमांड होती है उसकी बिक्री लाखों करोड़ों रुपए में होती हैं। आजकल video editing software इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या बहुत अधिक है ऐसे में आप लोगों के लिए उपयोगी वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर बनाकर बहुत अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

Movies कंपनी में काम करके पैसे कमाए

किसी Movies बनाने वाली कंपनी में भी आप Video Editing का कार्य करके पैसे कमा सकते हैं। क्योंकि जितनी भी मूवी शूट होती है उनकी छोटी-छोटी क्लिप ही शॉट की जाती है और फिर वीडियो एडिटर द्वारा उसे क्लिप को मिक्स करके और एडिट करके मूवीस तैयार की जाती है। यही कारण है की मूवीस कंपनी में वीडियो एडिटर की सैलरी बहुत अधिक होती है।

यदि आप भी मूवीस कंपनी में वीडियो एडिटिंग की नौकरी करके पैसे कमाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपनी Video Editing Certificate लेकर किसी भी Movie कंपनी में जाना होगा और जब के लिए बात करनी होगी यदि Video Editing में आपको अच्छा अनुभव होगा तो जब लेकर आप Video Editing के माध्यम से अच्छे पैसे कमा सकेंगे।

Event Video Editing से पैसे कमाए

Birthday, Anniversary और Engagement जैसे छोटे Event में भी आप Video Editing करके पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको इवेंट वीडियो एडिट करने का बयान लेना होगा जब आप Event video को Edit कर देंगे तो इसके आपको पैसे मिलेंगे।

Video Editing Se Paise Kaise Kamaye
Video Editing

Video Editing करने के लिए कुछ जरूरी स्किल्स

  • अधिकतर वीडियो को एडिट करने में बहुत समय लगता है जितना अधिक समय आप देंगे उतनी ही आपकी वीडियो अच्छी एडिट होगी।
  • Video Editing का कार्य करने के लिए आपको टाइम टेबल बनाने की आवश्यकता होगी जब एक निश्चित वीडियो एडिटिंग करेंगे तो आपको अधिक अनुभव हो सकेगा।
  • जिस क्लाइंट का भी आप Video Edit कर रहे हैं उनकी बातों को समझ जिसे आप बेहतर वीडियो एडिट कर सके।
  • आपके पास ध्यान केंद्रित करने की क्षमता अधिक होनी चाहिए क्योंकि वीडियो एडिटिंग के दौरान आपको छोटे से छोटे मोमेंट को भी एडिट करना होता है।
  • Video Editing करके वही व्यक्ति पैसे कमा सकता है जिसके पास Video Editing skill, patience और interest होता है ऐसे में यदि आपके पास इनमें से एक भी चीज नहीं है तो आप वीडियो एडिटिंग से पैसे नहीं कमा सकेंगे।

Top Video Editing Software कौन से हैं?

यदि आप Top video editing software की तलाश में है तो नीचे हम आपको ऐसे कई सॉफ्टवेयर के बारे में बताने वाले हैं जो बहुत अच्छे एडिटिंग सॉफ्टवेयर माने जाते हैं।

Computer Laptop में वीडियो बनाने वाला ऐप

  • CyberLink powerDirector
  • Primiere Pro
  • Adobe
  • Pinnacle studio

Mobile के लिए वीडियो बनाने वाले ऐप

  • Canva
  • Inshot
  • Kinemaster
  • Powerdirector
  • Youcut
  • Filmora

Video Editing के मुख्य टूल्स कौन-कौन से हैं

  • अच्छी स्टोरेज के स्मार्टफोन, लैपटॉप या कंप्यूटर
  • अच्छी क्वालिटी का हेडफोन
  • Graphic card
  • CPU
  • Video editing apps subscription

FAQs

मैं वीडियो एडिटिंग से कैसे पैसे कमा सकता हूं?

आप वीडियो एडिटिंग करके अनेक प्रकारों के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं जिनमें से कई प्रकारों के बारे में ऊपर हमारे लेख के माध्यम से बताया गया है।

वीडियो एडिटिंग के लिए सबसे बेस्ट सॉफ्टवेयर कौन सा है?

वीडियो एडिटिंग के लिए सबसे बेस्ट सॉफ्टवेयर Primer Pro, Adobe आदि हैं।

वीडियो एडिटिंग कोर्स कितने दिन का होता है?

सामान्य तौर पर वीडियो एडिटिंग कोर्स 6 महीने से लेकर 1 साल तक का होता है।

क्या आप वीडियो एडिटिंग से पैसे कमा सकते हैं?

जी हां आप वीडियो एडिटिंग का काम करके पैसे कमा सकते हैं।

Leave a Comment